सिंगरौली । पुलिस और खुद वॉट्सऐप द्वारा मुहिम चलाने के बावजूद भी अफवाहों पर पूरी तरह रोक नहीं लगी है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने एक और जान ले ली है। घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र की है यहां बच्ची चोरी के शक के चलते भीड़ ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Madhya Pradesh: 25-year-old woman beaten to death for child theft
महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है लेकिन अभी उसके शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सिंगरौली एसपी रियाज इकबाल ने कहा, ‘एक अफवाह के चलते हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीड़ित महिला से कई सवाल पूछे होंगे। इसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की होगी।’
महिला का शव मोरवा क्षेत्र के भोस गांव में वन विभाग की एक नर्सरी के पास मिला था। पुलिस ने मामले में दर्जनभर लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एसपी रियाज ने बताया, ‘हमने उनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है।’
बता दें कि सोशल मीडिया में बच्चा चोरी और अंग माफिया की फैलती अफवाहों के प्रति जागरूक करने की मुहिम में एमपी पुलिस सिंगरौली और बालाघाट जिले में लिंचिंग के चार मामलों को विफल कर चुकी है। यहां तक कि मोरवा में ही बीते 29 जून को एक महिला रेंज आॅफिसर और एक फॉरेस्ट गार्ड को बच्चा चोरी का इल्जाम लगाकर भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया था। पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर जानलेवा भीड़ से दोनों को बचा लिया।