मध्य प्रदेश: भोपाल और रीवा में एक साथ 500 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा

0
181

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा और भोपाल में करीब 500 जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय में वृद्धि और उपकरणों की मांग के मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सोमवार को ही ये जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद यहां स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं।
Madhya Pradesh: 500 junior doctors resign together in Bhopal and Rewa
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर डॉक्टर्स असोसिएशन मध्य प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को रीवा सहित कई जिलों में जूनियर डॉक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और भोपाल के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के करीब 500 जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज प्रशासन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि ये जूनियर डॉक्टर लंबे समय से मानदेय में वृद्धि और हॉस्पिटल में इलाज के लिए पर्याप्त और बेहतर उपकरणों की मांग करते रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर डॉक्टर्स असोसिएशन मध्य प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को रीवा सहित कई जिलों में जूनियर डॉक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए। इससे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। अब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जूनियर डॉक्टरों के इस्तीफे से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।