जबलपुर, भोपाल TIO
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश में छह सीटों के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिवनी में 9 बजे तक 10.3% और जबलपुर में 10.6% मतदान हुआ।
चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कई केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। 359 क्यूलेस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
ये व्यवस्था भी…
– जिन वाहनों में ईवीएम और वीवीपैट भेजी गई हैं, उन्हें जीपीएस के माध्यम से मॉनीटर किया जा रहा है।
– नक्सल प्रभावित मंडला और बालाघाट में सेना के दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं जो रैकी का काम कर रहे हैं।
– जबलपुर में एयर एम्बुलेंस तैनात
जबलपुर की भवानी यादव(21) के दोनों हाथ नहीं है। इसके बाद भी जज्बे के साथ वोट देने पहुंची और लोगों को वोट देने का संदेश दिया। पैर से उन्होंने हस्ताक्षर किए और इसके बाद फिर अपनी मम्मी की सहायता से वोट दिया। भवानी जबलपुर के श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई की पढ़ाई कर रही हैं।
सीधी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने अपने गृहग्राम शिवराजपुर स्थित मंदिर में पूजन अर्चन किया और इसके बाद मतदान के लिए रवाना हुए।
शहडोल में दो स्थानों पर मतदान का बहिष्कार
शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 800 मतदाताओं ने यहां वोटिंग का बहिष्कार किया। यहां लगभग 1500 मतदाता हैं। 25 किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला। यहां नहर नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं ग्रामीण। जेल भेजने की धमकी देने का ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है। सिंचाई विभाग ने बांध बनाया था, यहां 250 एकड़ जमीन को लेकर विवाद का मामला है। दूसरी ओर शहडोल के जैतपुर रहमोहनी के बड़ी घोघरी में मतदान के बहिष्कार की खबर सामने आई है। मतदान केंद्र 28 के मतदाताओं ने वोट नहीं देने की बात कही है, सुबह यहां केवल 7 ही वोट डले हैं। भंवरी निवासी कौसलिन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से ये नाराज हैं। क्षेत्र के लोगों ने बुढ़ार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए।
सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार के साथ डाला वोट
छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार के साथ वोट डाला। इसके पहले वे परिवार के साथ दर्शन करने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे।
शहडोल : मतदानकर्मी राजकुमारी की हालत बिगड़ी
शहडोल शहर के पोलिंग बूथ नंबर 187 में महिला मतदान कर्मचारी राजकुमारी की हालत बिगड़ गई। इनकी जगह पर रिजर्व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मतदान केंद्र पर पहुंच गई थी।
शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 145 में मतदान किया। उनके पति नरेंद्र मरावी और भाई रूद्र प्रताप सिंह ने भी मतदान किया। इस दौरान हिमाद्री ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता अपने उज्जवल भविष्य और मजबूत सरकार और मजबूत राष्ट्र के लिए अपने घरों से निकलकर मतदान करें।
जबलपुर : कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा ने डाला वोट
जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने अपने पत्नी आरती तन्खा के साथ आर्य कन्या शाला में मतदान किया। वहीं मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत भी मतदान करने पहुंचे।
सीधी : मतदान से पहले मंदिर पहुंची रीती पाठक
सीधी में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक अपने पति रजनीश पाठक के साथ क्षेत्र के कई मंदिरों में पहुंची और पूजा अर्चन किया। उन्होंने लौआ रानी कुंवारी और महुआर नीलकंठ मंदिर में पूजा अर्चन किया। इसके बाद वे पतुलखी मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची।
बालाघाट में युवा मतदाताओं में उत्साह
युवा मतदाता हेमांशी मस्करे पहली बार वोट डालने जनपद पंचायत बालाघाट के मतदान केंद्र पहुंची। हेमांशी के साथ उनके माता-पिता और बहन भी वोट देने पहुंचे थे। हेमांशी ने बताया कि मतदान करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि मतदान केंद्र में ज्यादा भीड़ नहीं थी। उन्हें सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि वह अपनी पसंद की सरकार चुनने में भागीदारी निभा रही हैं।
72 वर्षीय तिजौया सिंह गौड़ बनी मिसाल
सीधी जिले के ग्राम बोदरह में 72 वर्षीय तिजौआ सिंह गौड़ मतदाताओं के लिए मिसान बन गईं। सारे काम छोड़कर उन्होंने सबसे पहले मतदान किया। सीधी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा ने पत्नी रितु शर्मा के साथ किया मतदान। लोकतंत्र में मताधिकार की शक्ति सबसे बड़ी है, सभी अपने अधिकार का करें उपयोग।उन्होने मतदाताओं से देश के महात्यौहार में सहभागिता की अपील की। जबलपुर के सिहोरा में कन्या शाला के बूथ क्रमांक 178,166 व शहपुरा में 78 नम्बर में वीवीपैट खराब होने से मतदान 8 बजे शुरू हुआ। सिवनी में वोटिंग करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता। जबलपुर के साइंस कॉलेज, सिविल लाइंस स्थित मतदान केंद्र पर भी सुबह से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं।
छिंदवाड़ा : सौंसर में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
सौंसर के लोधीखेड़ा बूथ क्रमांक 218 में ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी सुनंदा पति ओमप्रकाश कोठेकर की हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया। सिविल अस्पताल सौसर पहुंचे तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर मौजूद होने पर हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हुआ है।
सीधी : ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से एएसआई की मौत
सीधी के मतदान केंद्र बढौरा में ड्यूटी पर तैनात एएसआई गब्बू लाल यादव की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई। वे इंदौर से ड्यूटी करने सीधी आए थे। सेक्टर मोबाइल क्रमांक एक की बी टीम में तैनात थे। एसपी तरुण नायक ने इस पर दुख जताया है।
बालाघाट-सीधी : ईवीएम और वीवीपेट मशीन खराब
बालाघाट जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्र में वीवीपेट मशीन बदली गई। सीधी में दो मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन खराब हो गई, चुरहट के 284 व सिहावल व सिहावल के मतदान केंद्र की ईवीएम खराब हो गई। जबलपुर के विजय नगर के त्रिमूर्ति स्कूल में मतदान के लिए सुबह से वोटर्स की भीड़ लगी है। सिवनी शहर के गंगानगर मतदान केंद्र में वोटिंग करने लाइन लग गई।
शहडोल : ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
शहडोल के जैतपुर विधानसभा के ग्राम पड़रिया में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सड़क और पानी की समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन को उन्होंने अवगत कराया था। ग्रामीण मतदान नहीं करने की बात पर अड़े हैं। गांव में पुलिस बल तैनात है, निर्वाचन अधिकारी गांव भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।