Madhya pradesh: लॉकडाउन फेज-2 का सातवां दिन- राज्य में संक्रमण से 80 लोगों की जान गई, आज तीन की मौत; 47 जिलों में सरकारी दफ्तर खुले, फैक्ट्रियों में भी काम शुरू

0
684

TIO, भोपाल

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन फेज-2 का आज सातवां दिन है। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को धार, आगर-मालवा, देवास और जबलपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 80 गई है। इंदौर में 52, भोपाल 7, उज्जैन 7, देवास 6, खरगोन 3, धार, आगर-मालवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा और जबलपुर में एक-एक की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1552 पर पहुंच गई है।

इस बीच, आज से इंदौर के पीथमपुर, भिंड के मालनपुर और भोपाल के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्रों की कुछ फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हो गया है। सरकार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार और खरगोन को छोड़कर बाकी 47 जिलों के सरकारी कार्यालयों में मंगलवार से 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू होने की खबर आ रही है।

कोरोना अपडेट्स

  • उज्जैन के नीलगंगा थाना टीआई यशवंत पाल (59) की कोरोना से इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें इंदौर लाया गया। यहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई। लंबे इलाज के बाद अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई।
  • जबलपुर में 68 साल की महिला ने दम तोड़ा। उन्हें सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद सोमवार को भर्ती किया गया था। एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। बाद में जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
  • भोपाल से दिल्ली से भेजे गए 2638 कोराना सैम्पल की रिपोर्ट आज आ सकती है।
  • राज्य सरकार का कहना है कि अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो सरकार एक बार फिर से पूरे राज्य में सख्ती से लॉकडाउन लागू कर सकती है।
  • केंद्र सरकार ने इंदौर की भयावह स्थिति को देखते हुए दिल्ली से एक टीम भेजी है। ये टीम इंदौर के हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण करके अधिकारियों को संक्रमण रोकने के लिए दिशा-निर्देश देगी। इस संबंध में केंद्र को भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रदेश के कुछ उद्योगों में काम शुरू

  • भोपाल से सटे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में करीब 25 उद्योग मंगलवार से उत्पादन शुरू हो गया है। राजधानी में भेल और इससे लगे गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी यूनिट बंद रहेंगी।
  • इंदौर के पीथमपुर और भिंड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम शुरू हो सकता है। सबसे बड़ी परेशानी यही है कि फैक्ट्रियों में करीब 20 दिन से ज्यादा समय से शटडाउन है। ऐसे में मशीनों को अचानक शुरू करने में दिक्कत आ सकती है। मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर कंपनियों में काम कर रहे श्रमिक घर लौट गए हैं। ऐसे में उद्योग कैसे शुरू हो पाएंगे, यह कहना मुश्किल है।

शिवराज ने नए मंत्रियों को कोरोना से निपटने के लिए संभाग सौंपे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के नए मंत्रियों को कोरोना संक्रमण की समीक्षा और आवश्यक क्रियान्वयन के लिए संभाग का प्रभार दिया है। इनमें नरोत्तम मिश्रा को भोपाल उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर, कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम (होशंगाबाद), गोविंद सिंह राजपूत को चंबल-ग्वालियर, मीना सिंह को रीवा-शहडोल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब ये मंत्री सीधे इन संभागों की स्थिति की समीक्षा कर उचित निर्देश दे सकेंगे।

कोटा में फंसे 3 हजार छात्रों को लेने के लिए 150 बसें भेजीं

कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे मध्य प्रदेश सरकार के तीन हजार छात्रों को वापस लाने के लिए 150 बसें ग्वालियर से आज सुबह आठ बजे रवाना हो गई हैं। बसों के साथ ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त दिनेश शुक्ल और मेडिकल स्टाफ को जरूरी दवाओं के साथ भेजा गया है। इनकी मंगलवार रात वापसी की उम्मीद है।

प्रदेश में कुल संक्रमित 1552: इंदौर 915, भोपाल 284, खरगोन 41, धार 41, खंडवा 32, उज्जैन 33, होशंगाबाद 25, बड़वानी और रायसेन में 24-24, जबलपुर 26, देवास 20, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 9, मंदसौर 8, आगर मालवा 11, ग्वालियर* 3, शाजापुर 6, श्योपुर और छिंदवाड़ा 4-4, अलीराजपुर 3, शिवपुरी और सागर में 2-2, बैतूल, टीकमगढ़, राजगढ़, डिंडोरी में एक-एक संक्रमित मिला। एक अन्य राज्य का संक्रमित है।
148 लोग अब तक स्वस्थ्य हुए: इंदौर 71, भोपाल 35, खंडवा 8, जबलपुर 6, उज्जैन 5, खरगोन 3, मुरैना 14, ग्वालियर* 2, शिवपुरी 2, शाजापुर-रायसेन में एक-एक स्वस्थ होकर घर भेजे गए।
अब तक 80 की मौत: इंदौर 52, , भोपाल 7, उज्जैन 7, देवास 6, खरगोन 3, आगर-मालवा, जबलपुर, धार, मंदसौर और छिंदवाड़ा में एक-एक की मौत हुई।