Madhya Pradesh Government Crisis : कमलनाथ सरकार बचेगी या जाएगी

0
221

TIO भोपाल

Madhya Pradesh में पॉलिटिकल ड्रामा जारी है। अब तक कांग्रेस के महाराज रहे Jyotiraditya Scindia ने जैसे ही भाजपा का दामन थामा, Kamal Nath सरकार डोल गई। Jyotiraditya Scindia समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफों के बाद साफ हो गया कि Kamal Nath अब चंद दिनों के सीएम हैं। ताजा स्थिति यह है कि कांग्रेस सरकार बचाने में जुटी है तो भाजपा विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण का इंतजार कर रही है।

शिवराज बोले, बौखलाहट में सिंधिया पर हमले करवा रही कांग्रेस सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम आदमी की बात छोड़िए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, उन पर पत्थर बरसाए गए। चौहान ने बताया कि बमुश्किल ड्राइवर ने वहां से अपनी गाड़ी निकाली। अब आप सहज कल्पना कर सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति कैसी होगी। ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, वह बौखलाहट में हमले करवा रही है। मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए।