मध्यप्रदेश: मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित, दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई

0
438

TIO, Bhopal

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक और मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। लक्षण आने के बाद उन्होंने अपना सैंपल दिया था। तीन दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था, जबकि रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके भी दी है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “मेरे शरीर में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए होंगे, मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा।”

मध्यप्रदेश शासन के मेडिकल एजुकेशन और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने फोन पर बताया कि चार दिन पहले उन्हें कुछ लक्षण आने शुरू हुए। डॉक्टरों को दिखाने के बाद कोरोना टेस्ट कराया। इसके साथ ही खुद को रातीबड़ स्थित अपने फार्म हाउस में होम आइसोलेशन में कर लिया। रविवार को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पॉजिटिव हो चुके

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट के अलावा 10 से अधिक विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं।