TIO BHOPAL
मध्य प्रदेश सिंधु भवन ट्रस्ट भोपाल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चेती चांद पर्व पर चैती चांद उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 26-3-2023 को सांय 6.30 बजे से भवन स्थल पर किया गया है। चेती चांद प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश स्तरीय सिंधी प्रतिभाओं विश्व विद्यालय स्तर एवं बोर्ड स्तर पर प्राविण्य सूची छात्र, कलाकार, साहित्यकार, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी एवं किसी विशेष क्षेत्र में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जावेगा।
आपके क्षेत्र अथवा जिले में समाज की ऐसी प्रतिभाएं हैं जिनका सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया जा सकता है तो उनके बायोडाटा, 2 पास पोर्ट साईज फोटो, प्राप्त उपलब्धी का विवरण (प्रमाण सहित) सिंधु भवन कार्यालय को 12-3-2023 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे सम्मान कमेटी द्वारा उन नामों पर विचार कर , निर्णय लेकर सम्मान हेतु आमंत्रित किया जा सके। सम्मानित होने वाली प्रतिभा को द्वितीय श्रेणी का आने जाने का किराया ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि चेती चांद प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार दिनांक 26-3-2023 में आपकी गरिमामय उपस्थिति परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सादर प्रार्थनीय है।
धन्यवाद।