मध्य प्रदेश : दीपक बाबरिया के विदिशा दौरे में नारेबाजी का मामला, कमेटी करेगी जांच

0
397

नई दिल्ली : प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के विदिशा दौरे के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने इसको लेकर दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस कमेटी में जिसमें पीसी शर्मा व एड. साजिद अली को शामिल किया गया है.
Madhya Pradesh: The case of sloganeering in Deepak Babaria’s Vidisha tour, committee will investigate
दोनों को मौके पर जाकर घटनाक्रम की पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर सभी पक्षों से चर्चा कर आज शाम तक रिपोर्ट देने के लिये निर्देशित किया गया है. आपको बता दें कि विदिशा जिले में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और चिमन पटेल के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. मंच साझा करने को लेकर यह विवाद हुआ था. प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया विदिशा में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान मंच पर जगह को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं में तकरार हुई. बाबरिया मंच से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे लेकिन झगड़ा नहीं रुका.

इस घटना के बाद बाबरिया ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनुशासन सीखना चाहिये. मीडिया के सवाल पर अपनी बात दुहराते हुए बाबरिया ने कहा ” आरएसएस की दुहाई क्योंकि दुनिया में वो जो अच्छा काम कर रहे हैं अनुशासन को लेकर, पंडित नेहरू ने चीन के साथ लड़ाई में उनका जो उपयोग किया था उसके बाद में भी, उनकी जो उपलब्धि है उसे सराहने में हमें कोई संकोच नहीं है.”.

गौरतलब है कि इससे पहले दीपक बावरिया के साथ रीवा में कथित रूप से पार्टी कार्यकतार्ओं का झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत राहुल गांधी तक से हुई थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह कांग्रेस कार्यकतार्ओं को पार्टी से निकाल दिया था.