नई दिल्ली। एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच होनेवाले इस 130वें वनडे मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इंतजार है। ग्रुप स्टेज में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर आगे पहुंचीं दोनों ही टीमें पूरे 15 महीने बाद खेलेंगी। भारत एशिया कप टूर्नामेंट 6 बार जीत चुका है, जबकि पाक सिर्फ दो बार।
MahaMubabala in Asia Cup today, India has won 6 Asia Cup, Pak only twice
दोनों के बीच आखिरी वनडे पिछले साल 18 जून को ओवल में हुआ था, तब पाक ने भारत को 180 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता था। भारत इस करारी हार का बदला लेने को बेताब है। आइए सबसे पहले नजर डालते हैं पाकिस्तान के ऐसे खिलाड़ियों पर जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं…
पाक के ये चार खिलाड़ी बन भारत के लिए खतरा
1- फखर जमां
पाकिस्तान का यह ओपनर भारत के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकता है। फखर ने चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में 106 गेंदों पर 114 रन लगाए थे जिसकी वजह भारत मैच हार गया था। इन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक (210) बनाया था।
2- बाबर आजम
यह दुनिया के नंबर दो बैट्समैन हैं। इनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं जो इस एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भारत बाबर को जल्द आउट करना चाहेगा।
3- हसन अली
पाकिस्तान का यह मीडियम पेसर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। आईसीसी रैंकिंग में अली तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं।
4- शादाब खान
शादाब गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में इस आॅलराउंडर से निपटने का उपाय भारत को ढूंढना ही होगा।
कप्तानों पर प्रेशर
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कप्तानी करेंगे, जो वन डे मैचों में अब तक तीन डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। हालांकि, पाक के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा पर अच्छी बैटिंग करने का दबाव भी होगा। वहीं पाकिस्तानी कप्तान सरफराज को चिंता है कि उनके मेन बोलर आमिर विकेट नहीं ले पा रहे।