देशभर में उत्साह उमंग से मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

0
534

भोपाल TIO

गुरुवार को देशभर में महाराणा प्रताप की जयंती उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। राजधानी भोपाल में राजपूत समाज के विभिन्न संगठन विशाल चल समारोह निकालकर ज्योति टॉकीज स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पूरा शहर जय महाराणा प्रताप के नारों से गूंजायमान हो गया। वहीं किसी बात का विवाद न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की।


 क्रेन नहीं आने से नाराज हो गए राजपूत


राजपूत समाज के यशवंत राजपूत, प्रकाश राजपूत ने बताया कि महाराणा की प्रतिमा ऊंची है हर साल प्रतिमा पर क्रेन की मदद से माल्यार्पण किया जाता है, लेकिन के्रन नहीं पहुंचने से राजपूत समाज के लोग आक्रोशित हो गए और नगर निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे।

युवा परिषद ने पिलाया पानी
ज्योति टॉकीज स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास गेहलोत मेवाड़ा समाज के लोगों व अखिल भारतीय महासभा के लोगों ने पेयजल की व्यवस्था रखी तथा चल समारोह में आने वाले लोगों को प्रकाश राजपूत, यशंवत राजपूत, राकेश डोडिया, ओमप्रकाश बघेला सहित समाज के लोगों ने पानी पिलाकर सेवा की। इस दौरान साध्वी प्रज्ञा भारती, आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे।