महाबलेश्वर। महाराष्ट्र के मशहूर पर्यटन स्थल महाबलेश्वर में एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। वीकेंड पर पिकनिक मनाने जा रहे 35 लोगों से भरी यह बस पहाड़ी रास्ते में 200 फीट गहरी खाई में में जा गिरी। दिल दहला देने वाली घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति जिंदा बच गया है।
Maharashtra: 200 feet deep in the water tank in Mahabaleshwar, 30 people died
टाइम्स नाउ के मुताबिक सभी लोग एक कृषि विभाग की विद्यापीठ में काम करते थे और वे वीकेंड पर पिकनिक मनाने जा रहा थे। सुबह करीब 10 बजे अंबेनली घाट पर एक पहाड़ी सड़क पर बस खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स फौरन मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया गया है कि घने कोहरे और कुहासे का कारण यह हादसा हुआ।
भयंकर हादसे का शिकार हुई बस
बस में सवार 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अन्य की खोज जारी है। मौके पर रायगड के एसपी और जिलाधिकारी पहुंच गए हैं।