2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट में दिख सकता है बड़ा बदलाव

0
117


नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में सामाजिक, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के मकसद से जल्द ही मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पीएम आवास पर बुधवार देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद इसकी अटकलें तेज हैं। प्रधानमंत्री के घर हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई अन्य बड़े नेता शामिल हुए। बैठक 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली। बीजेपी की तरफ से इस बैठक को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं किया गया है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पीएम के घर पर हुई बैठक में मंत्रिपरिषद में फेरबदल को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा जल्द ही बीजेपी संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केरल में बीजेपी की जमीन मजबूत करने के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार सुरेश गोपी को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। 2024 में सुरेश गोपी केरल की थ्रिसूर संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। 2019 के चुनाव में भी गोपी इस सीट से लड़े थे लेकिन वह काफी अंतर से तीसरे नंबर पर थे।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूपी और कुछ अन्य राज्यों से नए चेहरों को मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।