भाजपा का कर्नाटक में सरकार बनाना यह संविधान के साथ मजाक है

0
237

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार बना रही भाजपा पर करारा हमला बोला है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत न होने के बावजूद कर्नाटक में सरकार बनाने पर अड़ी है. यह संविधान के साथ मजाक है. आज जब भाजपा अपनी ‘पवित्र’ जीत का जश्न मना रही है, तब दूसरी तरफ भारत लोकतंत्र की हार पर शोक मनाएगा.
Making BJP in Karnataka is a joke with the Constitution
आपको बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. देर रात को इस पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कांग्रेस की अर्जी खारिज कर दी है. तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा पहले से तय समय पर ही शपथ लेंगे.

येदियुरप्पा ने तय समय पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. कांग्रेस-जेडीएस की अर्जी खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम राज्यपाल के फैसले पर न्यायिक समीक्षा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रोकने के आदेश कैसे जारी करें. आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को आदेश जारी नहीं करता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारे पास वो चिट्ठी तक नहीं है, जो राज्यपाल ने बीजेपी को लिखी है. ऐसे में हम शपथग्रहण को नहीं रोक सकते. हम पहले वो चिट्ठी देखना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह सुबह 10:30 बजे फिर इस मामले पर सुनवाई करेगा.