मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ में बारिश और बाढ़ से हालात खराब

0
584
  • चंबल नदी में आई बाढ़ से 200 से ज्यादा घर और दुकानें जलमग्न

नीमच

जिले के रामपुरा में चंबल नदी में आई बाढ़ से 200 से ज्यादा घर और दुकानें जलमग्न हो गई। देर रात रेस्क्यू कर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि पानी में पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड, इब्राहिमपुरा, लालबाग शहीद अन्य क्षेत्रों में एक मंजिल पानी भर गया है। यहां सभी इलाकों में 10 से 12 फीट पानी भरा हुआ है।

मनासा में सरपंच प्रतिनिधि की ग्रामीणों ने की पिटाई

शनिवार को मनासा के महागढ़ में बवंडर आने से ग्रामीणों के मकानों को काफी नुकसान हुआ था। उसके बाद मौके पर प्रशासन भी नहीं पहुंचा उसके अलावा सरपंच प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। रविवार सुबह जब सरपंच प्रतिनिधि योवन प्रसाद चौधरी ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रामपुरा में रात करीब एक बजे तक सभी घरों में पानी भर गया था, लोग डकर घर की छतों या दूसरी मंजिल पर पहुंच गए थे। इस दौरान धीर-धीरे पानी बढ़ता रहा और लालबाग परिसर तक आ गया। प्रशासन भी अलर्ट हो गया और सभी घरों में पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि चंबल नदी के मछुआरों ने लोगों को रेस्क्यू करने में बड़ी मदद की, वे अपनी नावें लेकर आ गए और जगह-जगह पहुंचकर लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इस दौरान शहर के सभी लोग एक-दूसरे की मदद करने में लगे हैं। मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके में बारिश और बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। आगर जिले के सोयत में बाढ़ के बाद स्थिति बिगड़ गई है। प्रशासन ने यहां सर्वे चालू नहीं किया है। जिले के नलखेड़ा में 24 घंटे में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। रविवार सुबह से ही यहां बारिश जारी है।