एनआरसी की रिपोर्ट के बाद ममता का दिल्ली का दौरा, आज गृहमंत्री से करेंगी मुलाकात

0
182

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगी। साथ ही वह यशवंस सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा से भी मुलाकात करेंगी। बनर्जी वकील राम जेठमलानी के निवास पर इनसे मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी असम में जारी हुए एनआरसी के अंतिम मसौदे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने जा रही हैं।
Mamata visits Delhi after report of NRC, to meet Home Minister today
एनआरसी के अंतिम मसौदे पर नाराज
दरअसल, ममता बनर्जी सोमवार को जारी हुए एनआरसी के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराज हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि यह बीजेपी की वोटबैंक की राजनीति है।

संशोधन की अपील
उन्होंने सरकार से सवाल किया था कि इन 40 लाख लोगों के लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है। साथ ही उन्होंने 40 लाख लोगों को उनके सरनेम के आधार पर एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं करने का भी आरोप लगाया था और राजनाथ सिंह से इसमें संशोधन की अपील की थी।

विपक्षी नेताओं से मिलेंगी
जानकारी के अनुसार, ममता दिल्ली की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सोनिया गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिल सकती हैं।