ममता बनर्जी ने अपनी हार को बताया चुनावी धांधली, HC में सुनवाई आज

0
143

TIO NEW DELHI

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी नेता ममता बनर्जी हार गईं। नंदीग्राम सीट से भाजप से शुवेंदू अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1965 वोटों से हरा दिया था। अब चुनाव परिणाम के 46 दिन बात ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ममता और तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव में धांधली कर शुवेंदू ने जीत दर्ज की है। मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि शुवेंदू अधिकारी कभी ममता बनर्जी के खास होते थे और चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार, नंदीग्राम सीट पर कांटे का मुकाबला हुआ और विभिन्न चरणों की काउंटिंग के बाद शुवेंदु अधिकारी को में 110764 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 108808 वोट मिले थे। परिणाम आने के बाद भी ममता बनर्जी ने मतगणना और चुनाव करवाने में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि वह कोर्ट जाएंगी।