मैन वर्सेज वाइल्ड: अलग अंदाज में नजर आएंगे पीएम मोदी, 180 देशों में डिस्कवरी पर आज प्रसारित होगा शो

0
196

रामनगर (नैनीताल)

जीवटता की मिसाल कहे जाने वाले ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ फेम बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को देखने का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार रात नौ बजे पीएम मोदी डिस्कवरी के ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में बेयर ग्रिल्स के साथ कॉर्बेट पार्क के खतरनाक जंगल में साहस का परिचय देते नजर आएंगे। इस एपीसोड की शूटिंग कॉर्बेट में फरवरी में हो चुकी है। शूटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां जंगल के हर पहलू को जाना, वहीं जंगलात के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। रामनगर के लोगों में भी काफी उत्साह है, क्योंकि अब उनका लोकप्रिय कॉर्बेट नेशनल पार्क डिस्कवरी के माध्यम से 180 देशों में देखा जाएगा।