कानपुर। यूपी के कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से जुड़े एलएलआर अस्पताल के मेडसिनि आईसीयू में एसी प्लांट खराब होने के बाद गुरुवार को मशीनें ठप हो गईं। एसी बंद होने के बाद आईसीयू में कथति तौर पर पांच मरीजों की मौत हो गई। भीषण गर्मी में आईसीयू में भर्ती मरीजों के तीमारदार हाथ के पंखे हिलाकर मरीजों को राहत देने की कोशशि करते रहे। इस दौरान आईसीयू में भर्ती गंभीर और अत िगंभीर मरीज तड़पते रहे।
Management of gross negligence in GSVM of Kanpur, AC badly damaged, machines closed, five killed
दरअसल, बुधवार को दोपहर से खराब हुए एसी गुरुवार दोपहर तक पूरी तरह से बैठ गए। रात में आए करीगरों ने प्लांट की मोटर लगाकर इसे रिपेयर किया, लेकनि मोटर दोबारा लगाते ही फट गई। फिलहाल, जनरेटर से मशीनें चलाई जा रहीं हैं। इस संबध में डायरेक्टर ने प्रमुख सचिव को चिट्ठी भेजी है।
जीएसवीएम के प्रिंसिपल ने हालांकि चार मौत की ही पुष्टि की है। उनका कहना है कि एसी ठप होने से कार्डिएक अरेस्ट और दो अन्य मरीजों की जान चली गई। जल्द ही एसी प्लांट की मरम्मत कर ली जाएगी। प्रिंसपिल ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हुई है। वेंटिलेटर समेत सारी मशीनें लगातार चल रही हैं। कोई भी मशीन कभी नहीं रुकी, जबकि अस्पताल के एक अधकिारी के मुताबकि पहले भी ऐसी शकिायतें आती रहीं हैं।