किशोर दा जैसा गायक न हुआ और न होगा

0
271

किशोर कुमार के मनमौजीपने के कई किस्से हैं। उन्होंने शोले के निमार्ता जीपी सिप्पी को घर बुलाकार पहचानने से इनकार कर दिया था। आनंद के लिए साइन करने आए ऋषिकेश मुखर्जी को तो उनके चौकीदार ने बंगले के बाहर से भगा दिया था।
Manmauji’s birthday today, being crazy, people used to have fun
वह एक निमार्ता के सेट पर चेहरे पर आधा मेकअप करके पहुंच गए थे क्योंकि उसने आधा मेहनताना नहीं दिया था। एक फाइनेंसर को अलमारी में बंद कर ताला लगा दिया था। किशोर अपनी इन हरकतों पर कहते थे कि वह पागल बनकर लोगों का मजा लेते हैं। घर के बाहर बोर्ड लगा रखा मेंटल हॉस्टिपल।