मांडवी नदी में बने पुल के उद्घाटन में पहुंचे मनोहर पर्रीकर, लोगों में भरा जोश

0
591

पणजी। गोवा में मांडवी नदी पर बने पुल के उद्घाटन समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने उपस्थित लोगों में जोश भरा। पर्रीकर ने लोगों से पूछा ‘हाउ इज द जोश’। सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ का यह डायलॉग इन दिनों काफी चर्चा में है। गुलाम कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पर्रीकर ही देश के रक्षा मंत्री थे।
Manohar Parrikar arrived in the inauguration of the bridge built in the Mandvi river, filled with enthusiasm
वह लंबे समय से बीमार हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं। समारोह में सेना की टोपी पहनकर पहुंचे पर्रीकर की नाक में मेडिकल नली लगी हुई थी। करीब एक साल बाद किसी जनसभा में पहुंचे पर्रीकर ने तीन बार कहा- हाउ इज द जोश? उन्होंने कहा, मैं आप लोगों में अपना जोश स्थानांतरित करूंगा। आपको बैठाऊंगा और कुछ बातें करूंगा। उल्लेखनीय है कि मुंबई, दिल्ली और अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटे पर्रीकर गत वर्ष 14 अक्टूबर से अपने निजी आवास में ही आराम कर रहे थे।

गडकरी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन
इससे पहले मांडवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर लंबे केबल पुल अटल सेतु का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया। राज्य की राजधानी को उत्तरी गोवा से जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इस दौरान गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने शेरों जैसा काम किया है। पुल निर्माण को लेकर गडकरी हमारे पास अनुमति के लिए आए थे। मुझे आश्चर्य हुआ कि यूपीए सरकार में घोषणा के बावजूद पुल को निर्माण की अनुमति नहीं दी गई थी। इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक सहित राज्य के कई मंत्री मौजूद थे। यह पुल 2.5 लाख टन का है और यह 570 बोइंग विमानों के वजन के बराबर है।