मनोहर डेरी व रेस्टोरेंट की छवि बिगड़ना है उद्देश्य वायरल वीडियो का

0
1197

कंचन किशोर की रिपोर्ट

अभी भोपाल के जिस रेस्टोरेंट के बारे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गटर के पानी से बर्तन धोने दिखाया जा रहा है। ये रेस्टोरेंट भोपाल की ही नही देश दुनिया में भोपाल की शान है। लोग मनोहर डेरी को पिछले 40 सालों से ज्यादा से जानते हैं।इनकी इस प्रसिद्धि से जलकर ईर्ष्यावश कुछ लोगों ने एक भ्रामक वीडियो व्हाट्सएप पर डाला जिससे मनोहर डेरी एवं उसके मालिक श्री मुरलीधर हरवानी की छवि दूषित हो। लोग भी बिना सोचे समझे उसे वायरल किये जा रहे है।

Manor dairy and restaurant image is deteriorating purpose viral video
जबकि सच्चाई यह है कि उक्त वीडियो अलग अलग समय पर अलग अलग शहर व संस्थाओ के नाम से पहले भी फैल चुका है। पहले शाबाना आजमी ने इसे ट्वीट करते हुए रेलवे कैटरिंग को कोसा था, सही बात पता चलने पर माफी मांगी। दरअसल ये वीडियो मलेशिया के किसी रेस्टोरेंट का है। भोपाल के मनोहर डेरी व रेस्टोरेंट का नाम लेकर ये वीडियो वायरल हुआ उसके मालिक श्री मुरली ने इसपर पुलिस रिपोर्ट की , साथ ही पहले भी इस वीडियो के भ्रामक प्रचार का सच दस्तावेज सहित बयान किया है। नतीजा इस वीडियो को शुरूआती तौर पर वायरल करनेवाले व्यक्ति पर कार्यवाही हुई और उसने माफी मांगते हुए स्वीकारा की उसका ये कार्य द्वेषपूर्ण था।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कुछ लोग अपनी कुत्सित धारणा फैलाने के लिए करते हैं। ये शातिर लोग किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये काम करते है, इनके खिलाफ कार्यवाही लाजमी है, परंतु वे लोग जो बिना जानकारी के या भोलेपन में आकर ऐसी भ्रामक जानकारी का प्रचार प्रसार करते है उनके खिलाफ भी कड़े नियम हैं जिसकी जानकारी उन्हें नही होती। जब कोई कानून का सहारा लेकर इसके खिलाफ कार्यवाही करता है तो आटे के साथ घुन भी पिस जाता है।

दोषियों के साथ साथ कुछ निर्दोष भी अपने अनजाने फॉरवर्ड के लिए कानून के घेरे में आ जाते है। जरूरत है सावधानी की, यदि कोई ऐसी रिपोर्ट जो किसी की छवि मलिन करती हो, मान की हानि करती हो उसको आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें अन्यथा उसे फॉरवर्ड ना करें।  जनाब प्रतिष्ठा बनाने में सालों साल लग जाते हैं और मिटाने में एक पल। तो आगे से सोच समझ के साथ मैसेज या जानकारी फारवर्ड करें।कहीं ऐसा न हो कि सिर मुंडाते ही ओले पड़े।।।