मुंबई। अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू , विकी कौशल स्टारर ‘मनमर्जियां’ के फर्स्ट पोस्टर लॉन्च के बाद से ही फैन्स के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसमें तीनों लीड किरदार काफी जंच रहे हैं।
Manorajini’s trailer launch, curiosity built between fans
‘मनमर्जियां’ इसी साल 14 सितम्बर को रिलीज हो रही है। ट्रेलर की शुरूआत होती है तापसी और विकी कौशल के बीच मस्ती और किसिंग सीन से। तापसी इस फिल्म में परफेक्ट पंजाबी गर्ल की भूमिका में नजर आ रही हैं और अभिषेक एक सीरियस सिख लड़के की भूमिका में हैं और अपनी इस भूमिका में दमदार नजर आ रहे हैं।
फिल्म में विकी कौशल का रोल लवर बॉय का है, जिन्हें देख शायद उनसे भी आपको प्यार हो जाए। तापसी और विकी की जोड़ी यहां जबरदस्त नजर आ रही है। ट्रेलर में तापसी और विकी के बीच के रोमांटिक सीन काफी खूबसूरती से फिल्माया गया दिख रहा। यकीनन बॉलिवुड की ये फ्रेश जोड़ियां पर्दे पर अपना असर छोड़ पाएगी।
बता दें कि अभिषेक बच्चन पहली बार बड़ी स्क्रीन पर तापसी के साथ नजर आ रहे हैं, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। इस फिल्म को को-प्रड्यूस कर रहे हैं आनंद एल. रॉय, जिन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’ का निर्देशन किया है।