पत्रकार की मौत पर शिव’राज’ के मंत्री का विवादित बयान: बोले- सुरक्षा देने से नहीं बचती जान

0
394

भिंड। पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर मौत जिसे हत्या माना जा रहा है, उस पर शिवराज सरकार के मंत्री कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य के बयान से लग जाता है। मंत्री महोदय के मुताबिक पत्रकारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। चंबल क्षेत्र से ही ताल्लुक रखने वाले सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य, दिवंगत पत्रकार संदीप शर्मा के परिजनों से मिलने भिंड आये थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिये।

सुरक्षा से जान नहीं बचती
जब उनसे संदीप की मौत का जिक्र करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही हल्के अंदाज में हंसते हुए कहा कि सुरक्षा का प्रश्न है तो किसी को सुरक्षा देने से जान नहीं बचती। कुछ लोग बड़े से बड़े हादसे से जिंदा लौट आते हैं जबकि कुछ लोग ठोकर खाकर गिरने भर से जिंदगी छोड़ देते हैं।

हालांकि बाद में अपने बयान को संभालते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा पर कदम उठाए जाएंगे। वहीं पत्रकार संदीप शर्मा के जिस स्टिंग की वजह से उनकी हत्या का संदेह जताया जा रहा है उस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने के सवाल का भी आर्य ने बड़ी ही बेतकल्लुफी से जवाब दिया।

स्टिंग की सत्यता पर उठाए सवाल
स्टिंग पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने इस स्टिंग की हकीकत पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि इन सभी चीजों की जानकारी जांच के बाद ही हो पाती है। उन्होंने अपना खुद का जिक्र करते हुए कहा कि मुझ पर भी कई आरोप लगे थे, लेकिन सच्चाई का पता जांच से ही लगा। उन्होंने आगे कहा कि कई बार चीजें दिखती कुछ और हैं जबकि जांच में उनकी सच्चाई पता चल पाती है।
शिवराज सरकार के एक ताकतवर मंत्री के बयान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करने के लिए पर्याप्त हैं। पत्रकारों को सुरक्षा के गंभीर प्रश्न को तो मंत्री जी ने हंसी में टाल ही दिया। साथ ही जिस स्टिंग की वजह से पत्रकार संदीप शर्मा की जान चली जाने की आशंका जताई जा रही है, उसकी सच्चाई पर भी सामान्य प्रशासन मंत्री ने सवाल खड़े कर दिये।