शिवराज के गृह जिले के दुपाड़िया दांगी गांव और काकड़ कॉलोनी में पक्की सड़क नहीं होने से बारिश में कई लोगों की हो चुकी मौत

0
489

ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़बेली तक पक्की सड़क बनवाने का प्रभारी मंत्री ने दिया आश्वासन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले सीहोर के ग्राम पंचायत सेमरादांगी के तहत आने वाले ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी पर 40 घर के लोग रहते है, लेकिन सड़क नहीं होने से बारिश के दिनों में वाहन नहीं निकलने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही कई लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम दुपाड़िया दांगी काकड़ कॉलोनी से लेकर बड़बेली तक छह किमी पक्की सड़क बनवाने को लेकर शुक्रवार को ग्राम दुपाड़िया दांगी के गुलाब सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवसिंह राजपूत, नरेश राजपूत, भगवत सिंह आदि ने सीहोर प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं पूर्व लोनिवि मंत्री रामपाल सिंह राजपूत से मिलकर सड़क बनवाने का ज्ञापन सौंपा। जिस पर प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने ग्रामीणों को ेआश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़बेली तक पक्की सड़क बनवाएंगे एवं दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़बेली तक पक्की सड़क बनवाने का पत्र प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग भेजा है। इस दौरान ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी में फौजियों का सम्मान करने पर भी ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी का स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकार संदीप मालवीय, विश्राम सिंह, देंवेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों ने बताई पीड़ा
गुलाब सिंह ने कहा कि जब गांव में कोई नुक्ता, बीमारी या आयोजन होते हैं, तो लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। खास बात यह है कि ग्रामीण विधायक से लेकर सांसद से कई बार मांग कर चुके हैं, जिनसे हर साल आश्वासन मिलता है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीण कीचड़ भरे कच्चे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। वहीं महिलाओं व बच्चों में जमकर आक्रोश है।

700 लोग करते हं निवास
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरादांगी के साथ ही ग्राम दुपाड़ियादांगी की आजादी के पहले से बसाहट है और करीब 700 लोग निवास करते हैं, लेकिन आजादी के पहले से बसे इस गांव में अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामवासी विकास और अन्य मामलों में पिछड़ते रहे हैं।