TIO
मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दो ट्रांसमिशन और चार वैरिएंट (स्टैंडर्ड, LXI, VXI और VXI+) में लॉन्च किया है। ये 6 कलर्स में मिलेगी। इस कार को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
स्टैंडर्ड | 3.69 लाख रुपए |
एल एक्स आई | 4.05 लाख रुपए |
वी एक्स आई | 4.25 लाख रुपए |
वी एक्स आई प्लस | 4.48 लाख रुपए |
वी एक्स आई एएमटी | 4.68 लाख रुपए |
वी एक्स आई प्लस एएमटी | 4.91 लाख रुपए |
इंजन : एस-प्रेसो में 1.0 लीटर का नया BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एस-प्रेसो एक लीटर पेट्रोल में 21.7 किलोमीटर का माइलेज देगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो जैसी कारों से हो सकता है।
लुक : एस-प्रेसो सामने से काफी हैवी और बोल्ड लुक में नजर आ रही है। इसका फ्रंट लुक महिंद्रा TUV जैसा है। फ्रंट और रियर बंपर भारी दिख रहा है। प्रोजेक्टर हैडलैम्प दिए हैं, तो ग्राउंड क्लियरेंस भी हैचबैक से ज्यादा दिख रहा है। कार का लुक एसयूवी जैसा है। एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो हल्का होने के साथ अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरा उतरता है।
डैशबोर्ड : डैशबोर्ड को डुअल कलर टोन दी गई है। ये मैटेलिक ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम में है। ऐसा माना जा रहा है कि कार जिस कलर में होगी, कार का इंटीरियर उसी डुअल टोन में मिलेगा। खास बात है कि इसमें डायनामिक सेंट्रल कंट्रोल दिया है। यानी स्पीडोमीटर स्टीयरिंग के सामने नहीं, बल्कि सेंटर में इन्फोटेनमेंट सिस्टम के ऊपर दिया है। एसी विंग्स और स्पीडोमीटर के ऊपर ऑरेंज कलर के बैंड दिए हैं, जिससे ये ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। डैशबोर्ट में एक बॉक्स और ओपन ट्रे दी गई है। इसमें स्ट्रीयरिंग माउंटेड कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। एसी कंट्रोल के लिए नॉर्मल बटन दिए गए हैं।
इंटीरियर : कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। आगे की तरफ 2 कप होल्डर और एक ट्रे मौजूद है। साथ ही डुअल कलर थीम वाली सीट दी गई हैं। फ्रंट सीट कप स्टाइल की हैं। वहीं, बैक सीट फ्लैट मिलेगी। सभी सीटों में हेडरेस्ट दिया गया है। बैक सीट में लेग स्पेस भी काफी दिख रहा है। कार में ऑटोमैटिक गियर सिस्टम सिलेरियो जैसा होगा।
सेफ्टी : कार में डुअल एयरबैग मिलेगा, जो ड्राइवर सीट और साइड पैसेंजर के लिए होगा। साथ ही, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगे। बेस वैरिएंट में भी कई स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे।
बूट स्पेस : मारुति एस-प्रेसो भले ही कॉम्पैक्ट कार है, लेकिन इसमें बूट स्पेस काफी मिलेगा। फोटो में दो बड़े सूटकेस, एक बैग, फुटबॉल और गिटार दिखाई गई है। इसके बाद भी इसमें काफी स्पेस नजर आ रहा है।