मारुति ने 10 मॉडल की कारों की कीमतें 5000 रुपए घटाईं, नए रेट लागू

0
325

नई दिल्ली

मारुति ने 10 मॉडल की कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में 5,000 रुपए की कटौती का बुधवार को ऐलान किया। जिन गाडियों की कीमत घटाई गई हैं उनमें अल्टो 800, अल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इगनिस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस के सभी वैरिएंट शामिल हैं। कटौती के बाद नई कीमतें लागू भी हो गई हैं।

एंट्री लेवल के ग्राहकों को आसानी होगी: मारुति

मारुति ने बताया कि कीमतों में कमी मौजूदा ऑफरों के अतिरिक्त है। कंपनी का कहना है कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का फायदा ग्राहकों के साथ शेयर करने के लिए स्वेच्छा से कीमतें घटाने का फैसला लिया गया। इससे एंट्री-लेवल के ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान होगा। इससे फेस्टिव सीजन में सेंटीमेंट सुधरेंगे और मांग में तेजी आएगी।

सरकार ने पिछले हफ्ते घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटाकर 22% करने का ऐलान किया था। इससे कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा। मारुति के फैसले से यह उम्मीद बढ़ गई है कि ऑटो और अन्य सेक्टर की कंपनियां भी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का फायदा ग्राहकों के साथ शेयर कर सकती हैं।