पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 14516 नए मामले सामने आए, 375 लोगों की मौत

0
269

TIO BHOPAL

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 19 जून तक 66,16,496 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 1,89,869 नमूनों का परीक्षण किया गया।

भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद

मध्यप्रदेश के भोपाल में सप्ताहांत (वीकेंड) लॉकडाउन की वजह से शहर का न्यू मार्केट पूरी तरह वीरान दिख रहा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर, अन्य सभी प्रतिष्ठान कोरोना महामारी के मद्देनजर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। अब उन्हें बुखार नहीं है। अगले 24 घंटे तक उनको आईसीयू में रखा जाएगा और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। सत्येंद्र जैन को 17 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख 95 हजार से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है।

मुंबई में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत

मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मुंबई पुलिस में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और शहर में अब तक कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।