इंडिया ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए

0
200

TIO खेल डेस्क

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज सुबह जब टॉस का सिक्का उछला तो एक बार फिर से मेजबान भारत के पक्ष में ही गिरा। विराट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा* (7) विराट कोहली (0) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पांच बदलाव किए। थियुनिस डी ब्रुईन, एडेन मार्कराम, मुथुसामी, केशव महाराज और वर्नोन फिलैंडर को टीम से बाहर कर दिया। इनके स्थान पर जुबैर हम्जा, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एंगीडी और डेन पीट को टीम में शामिल किया।

भारत ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपनी जगह प्रॉक्सी कप्तान के तौर पर टेम्बा बवुमा से टॉस कराया, लेकिन फिर भी हारे। इस मैच से 30 साल के स्पिनर शहबाज नदीम ने डेब्यू किया। वे भारत के 296वें टेस्ट खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शहबाज नदीम।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डीकॉक, जुबैर हम्जा, टेम्बा बवुमा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एंगिडी।

भारत 5वीं बार 3-0 से सीरीज जीतना चाहेगा

मैच को जीतकर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 3-0 टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने सीरीज के पहले तिरुवनंतपुरम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन और दूसरे पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से हराया था। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर क्रिकेट इतिहास में पांचवीं बार 3-0 टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। भारत ने आखिरी बार जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड को जनवरी 1993 में अपनी जमीन पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।