मायातावती ने पीएम पर कसा तंज, छह चरणों के बाद स्पष्ट हो गया कि केंद्र में मोदी की सरकार जा रही

0
173

लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि छह चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार यह चुनाव हार रही है। इस चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नैया डूब रही है। आरएसएस ने भी अब भाजपा का साथ छोड़ दिया है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस चुनाव में झोला उठाए स्वयंसेवक नहीं दिखाई दे रहे हैं। अधूरे चुनावी वादों और जनता के आंदोलन के मद्देनजर, उनके स्वयंसेवकों को काम में नहीं लगाया जा रहा है, इसने मोदी को परेशान कर दिया है।

इस दौरान मायावती ने चुनाव आयोग को नेताओं के मंदिरों में जाकर प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा कर नेता जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश करते हैं।