मध्य प्रदेश के गुना सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से समर्थन पर दोबारा विचार करने की धमकी दी है. मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए लिखा ‘सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं.’
एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है, लेकिन बीएसपी अपने चुनाव चिन्ह पर ही लड़कर इसका जवाब देगी और कांग्रेस को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी.
बता दें कि बीएसपी के गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत पार्टी छोड़ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और गुना-शिवपुरी सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. गुना-शिवपुरी संसदीय सीट सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया 5वीं बार गुना संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं. गुना-शिवपुरी सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे.