अंबेडकर जयंती पर महू पहुंचे राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने की अगवानी

0
351

Ambedkar Jayanti Presiden : भोपाल। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे, उससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की।
A
अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश की लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं उनकी जन्मस्थली महू में अंबेडकर स्मारक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं।

इन ग्राम सभाओं में शासन की योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही उनका लाभ भी दिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज भी शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति बाबा साहब अंबेडकर स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। दोपहर 1:45 से दोपहर 2:30 बजे तक भोजन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर दोपहर 2:40 बजे अंबेडकर नगर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वह दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट जायेंगे। जहां से 3:20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।