TIO BHOPAL
सिंधु एजुकेशन फाउंडेशन के राजकुमार हरियानी एंव रवि भाटिया ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सक्खर पैलेस अमितेश नगर पर शिक्षा के लिए होनहार विद्यार्थियों की शैक्षणिक सामग्री व शैक्षणिक सहायता के लिए मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शहर की सभी पंचायतें व्यापारिक संगठन सामाजिक संस्थाएं ने खुलकर भाग लिया सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए दिल खोलकर सहयोग राशि देने की घोषणा की जैसा कि पिछले वर्ष सिंधु एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 735 बच्चों को 27 लाख की शैक्षणिक सहायता दी गई थी इस वर्ष 50 लाख रुपए की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। उच्च शिक्षा के लिए होनहार बच्चों को ऋण उपलब्ध करवाया जाने पर सहमति हुई।समाज के वरिष्ठ श्री ईश्वर झामनानी जी ने बताया कि फाउंडेशन को एक कारपोरेट फण्ड बनाना चाहिए जिससे आपको हर साल समाज से सहायता लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।चंद्र कुमार मखीजा जी ने भी कहा कि काफी अच्छी पहल है। रवि भाटिया ने बताया कि इंदौर शहर में काफी स्कूल है जिनको सिंधी समाज ट्रस्ट या समाज के व्यक्ति संचालित करते है क्यों न वहां पर समाज के होनहार विद्यार्थियों को वहां एडमिशन करवा कर स्कूल से फीस में सहयोग ले और बाकी फीस फाउंडेशन दे।नामदेव पंजवानी स्कूल के अध्यक्ष श्री प्रकाश लालवानी ने कहा अगर फाउंडेशन हमारे स्कूल में बच्चों को भेजेंगे उनकी आधी फीस स्कूल माफ कर देगा। आप चाहे तो 500 विध्यार्थी देंगे तब भी उनकी सेवा करने को तैयार हैं। इस पर सभी ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

पूज्य श्री सक्खर सिंधी पंचायत के श्रीचंद शादीजा जी ने पंचायत की ओर से 101 विद्यार्थियों को सहायता राशि प्रदान करेंगे।लालचंद टी वाधवानी जी ने कहां की एकता ग्रुप पिछले वर्ष की तरह भी इस वर्ष 70 विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेंगे 51बच्चे पदमा केशव ट्रस्ट,41बच्चे श्री अमरलाल नारंग जी,21बच्चे सिन्धु परिषद के ट्रस्टी श्री मनोहर नागपाल जी ,41बच्चे सोना राजेश कस्तूरी,21बच्चे जय जगत सोसायटी,21दीपक छोटवानी (बाबा)11बच्चे साहिती पंचायत आदि पंचायत एंव संगठनों ने और सहायता देने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम पश्चात सभी ने साथ में मिलकर भोजन किया ।अंत में सक्खर पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुकरेजा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।