मेलबर्न टेस्ट: भारत को लगा चौथ झटका, विराट के बाद पुजारा भी आउट

0
163

मेलबर्न। पेट कमिंस ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में चौथा झटका दिया जब उन्होंने शतकवीर चेतेश्वर पुजारा (106) को आउट किया। भारत ने मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में 143 ओवरों में 4 विकेट पर 346 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 30 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Melbourne Test: India’s fourth innings blow, Pujara also out after Virat
चेतेश्वर पुजारा के 17वें टेस्ट शतक और विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारी की मदद से भारत गुरुवार को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया। भारत ने मैच के दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में 143 ओवरों में 4 विकेट पर 346 रन बना लिए हैं। पुजारा 106 और विराट 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

इससे पहले सुबह भारत ने पहली पारी में 215/2 से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा ने लियोन की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। वे 280 गेंदों में 10 चौकों की मदद से शतक तक पहुंचे। यह उनका टेस्ट मैचों में 17वां शतक हैं। वे मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने।

आॅस्ट्रेलिया को दिन की पहली सफलता स्टार्क ने दिलाई जब उन्होंने विराट कोहली को आउट किया। विराट उनकी शॉर्ट पिच गेंद पर अपर कट लगाने के प्रयास में थर्डमैन पर एरोन फिंच को कैच थमा बैठे। विराट ने 204 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। उन्होंने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की भागीदारी की। इसके बाद पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, वे 109 रन बनाकर कमिंस की नीची रहती गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 319 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।