पुरुष इतने कमजोर और असुरक्षित है जो इनके लिए महिलाएं व्रत रखती

0
482

TIO भोपाल

पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। शादीशुदा महिलाएं पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर भगवान से अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं। पत्नियां साल भर इस व्रत का इन्तजार करती हैं, वहीं पुरुषों के लिए व्रत रखने की परम्परा को लेकर पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाकर नई बहस छेड़ दी है। अक्सर राजनीतिक बयानबाजी करने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता ने इस बार धार्मिक परम्पराओं को छेड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या पुरुष इतने कमजोर और असुरक्षित है जो इनके लिए महिलाएं व्रत रखती हैं।

दरअसल, अपने बयानों से हमेशा मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली पूर्व मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेत्री कुसुम महदेले ने यह बात ट्वीटर के माध्यम से कही है। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए है और करवाचौथ पर सवाल खड़े किए है। महदेले ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि ‘हिंदुस्तान में हिन्दू महिलाये बहुत सारे ब्रत पति या पुत्र की आयु की सुरक्षा या आयु बढ़ाने के लिए करती हैं।क्या ये इतने कमजोर या असुरक्षित हैं।’

वही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘सारे ब्रत जैसे करवा चौथ तीजा हरछठ सन्तान साते भाई  दोज बैठकी(नवदुर्गा) आदि आदि कोई पति या भाई अपनी पत्नी के लिये नही करते ‘ आखिरी में अपने ट्वीट में महदेले ने लिखा है कि ‘सारे ब्रत पुरषो की सलामती के लिए है’।