शांति के लिए सराहनीय प्रयास, शिक्षकों ने निकाला सद्भावना मार्च\

0
864

भिंड। भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद से तनावग्रस्त भिंड में शांति लाने के लिए शिक्षकों ने सराहनीय प्रयास किया है। यहां शासकीय शिक्षकों ने सद्भावना मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

दो अप्रैल को भारत बंद के बाद हिंसा की चपेट में आये भिंड को शांति की राह पर लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। दुनिया को राह दिखाने वाले शिक्षक भी इसके लिए पूरा योगदान दे रहे हैं। इसी के चलते भिंड के परेड चौराहें पर इक्कट्ठे होकर शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गों से सद्भावना मार्च निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

शिक्षकों का कहना है कि एक शिक्षक नागरिकों में गुणा का निर्माण करता है। अगर जिले में हालात बिगड़े हैं तो ये हम शिक्षकों की भी कमी है जो कि हम लोगों में अच्छे गुणों का निर्माण नहीं कर सके। इसी वजह से तनाव खत्म करने के उद्देश्य से शिक्षकों ने ये मार्च निकाला है।