पिछले एक महीने में घाटी में 11 लोगों की हत्या की जा चुकी है। जिसमें ट्रक ड्राइवर और मजदूर शामिल हैं। आतंकियों के खिलाफ सेना ने भी अपनी कार्रवाईयों को तेज कर दिया है।
बता दें कि 31 अक्तूबर से जम्मू और कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हो रही है। अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहे हैं।
कुलगाम में पांच मजदूरों की हत्या
घाटी के शांतिपूर्ण माहौल से बौखलाए आतंकियों ने 28 सितंबर से लगातार घटनाएं कर लोगों में दहशत फैलाने की साजिशें शुरू की हैं। इस दौरान 13 घटनाओं को अंजाम देकर 8 गैर कश्मीरी नागरिकों समेत 11 की हत्या कर दी।