समाधि का संकल्प लेने वाले ‘मिर्ची बाबा’ निरंजनी अखाड़े से बाहर

0
741

भोपाल TIO

मध्यप्रदेश के भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद बाबा को निरंजना अखाड़े से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने सिंह की जीत के लिए पांच क्ंिवटल मिर्च से यज्ञ किया था। जिसके बाद उन्हें मिर्ची बाबा भी कहा जाने लगा। लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही वो गायब हो गए। इस सीट से भाजपा प्रत्याक्षी प्रज्ञा ठाकुर ने जीत हासिल की है।

चुनाव से पहले मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए मिर्ची हवन करते हुए पूरी मीडिया के सामने दावा किया था कि भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे। अगर उनकी जगह कोई और जीता तो वो समाधि ले लेंगे।

मिर्ची बाबा ने हवन के साथ ही दिग्विजय सिंह की जीत की कामना की थी। साथ ही यह संकल्प भी लिया था कि अगर दिग्विजय सिंह भोपाल में हारे तो वह जल समाधि ले लेंगे। दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची बाबा के अलावा भाजपा से राज्यमंत्री रह चुके कम्पयूटर बाबा ने भी करीब 7 हजार साधू-संतों के साथ हवन-यज्ञ किया था।