मिर्ज़ा मिर्ची

0
965

TIO Bhopal

ओह ये दुखद खबर भी हम सभी को सुनना थी।।भोपाल गुफा मंदिर के महंत चन्द्रमादास त्यागी की अबसे चंद मिनट पहले निधन हो गया। कोरोना पोज़िटिव होने के चलते वे गत 14 दिनों से पालिवाल अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे। असपताल जे संचालक डॉक्टर जेपी पालीवाल ने अभी ये दुखद समाचार मुझे दिया है। महाराज महज 42 वर्ष के थे। गत दिनों वे हरिद्वार कुम्भ से लौटने क बाद कोरोना की चपेट में आये और 100 प्रतीषत फेफड़े उनके खराब हो गए थे। महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि।