TIO
मध्य प्रदेश के विदिशा में धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी स्कूल पर पथराव और तोड़फोड़ की। विदिशा के गंज बासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल पर 8 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने सोमवार को स्कूल पर हमला बोल दिया। इस दौरान 12वीं के स्टूडेंट एग्जाम दे रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। इस मामले में बलवा का केस दर्ज कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इधर स्कूल ने धर्म परिवर्तन की बात को सिरे से खारिज कर कलेक्टर से शिकायत की है। दरअसल, कथित धर्मांतरण के खिलाफ विहिप और बजरंग दल ने प्रदर्शन और घेराव का ऐलान किया था। पुलिस ने मामूली समझा था, लेकिन प्रदर्शनकारी गेट और दीवार फांदकर स्कूल कैंपस में घुस गए। उन्होंने वहां रखी कुर्सी-गमले, वहां खड़ी कार और इमारत के शीशे तोड़ डाले। हंगामे के बीच स्कूल में बच्चों की परीक्षा चल रही थी।