जोहानिसबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक बार फिर मुलाकात की है। दोनों ही नेता दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। इस मुलाकात में दोनों ही नेताओं ने भारत-चीन के बेहतर होते संबंधों की गति को बनाए रखने पर जोर दिया। बता दें कि ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी की चिनफिंग से यह पिछले 4 महीनों में तीसरी मुलाकात है।
Modi and Chunfing meet again on the pretext of BRICS conference
मोदी ने कहा कि इस मीटिंग के जरिए विकास साझेदारी को मजबूत करने का एक और मौका मिला है। पीएमओ ने इस मुलाकात पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत-चीन की बढ़ती दोस्ती। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट से इतर मुलाकात की।’ इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिक्स देशों के सहयोग और आपसी लाभ के मुद्दों पर चर्चा की।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में चीन के वुहान शहर में मोदी और चिनफिंग ने एक अनौपचारिक मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों नेताओं की मुलाकात जून में शंघाई सहयोग संघठन के सम्मेलन के दौरान चीन में हुई थी। चिनफिंग से अपनी हालिया मुलाकातों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत-चीन संबंधों को नए सिरे से मजबूत किया है और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए मौकों को खोला है। अपने वक्तव्य में मोदी ने चिनफिंग से कहा, ‘मुलाकातों के इस दौर को बनाए रखना जरूरी है और हम लोगों को अपने स्तर पर लगातार अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए, साथ ही जब भी जरूरत हो एक-दूसरे को जरूरी निर्देश देने चाहिए।’
मोदी और चिनफिंग की मुलाकात के बारे में विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को बताया, ‘पिछली मुलाकातों में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति चिनफिंग के समक्ष भारत से चीन को कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाए जाने के बारे में चर्चा की थी। इस मुलाकात में यह निर्णय लिया गया है कि इस मुद्दे पर आगे चर्चा करने के लिए अगस्त के पहले हफ्ते में एक इंडियन ट्रेड डेलिगेशन चीन जाएगा।’ गोखले ने बताया कि इस मुलाकात में भी मोदी और चिनफिंग ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच संवाद व संचार को बढ़ाए जाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।