मोदी ने सोशल मीडिया की गंदगी पर कसा तंज: कहा- मन की स्वच्छता से भी जुड़ा है स्वच्छ भारत अभियान

0
398

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के काशी के कार्यकर्ताओं से संवाद का यह तीसरा दिन है। इसके अंतर्गत पीएम ने विभिन्न मोर्चों, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग के पदाधिकारियों और सोशल मीडिया वॉलंटिअर्स और पार्टी समर्थकों के साथ बात की।
Modi said how tangled on the mess of social media: Swachh Bharat Abhiyan is also associated with cleanliness of mind
बुधवार को उन्होंने ‘टीम काशी’ के समन्वय पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं से बतौर सांसद फीडबैक लिया। इस दौरान ऐसे ही एक कार्यकर्ता आनंद श्रीवास्तव ने मिजार्पुर हाइवे को फोर लेन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। आनंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और छोटी-छोटी सकारात्मक चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। पीएम ने उनकी इसी आदत पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘आनंद जी आप सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं, मुझे पता है। आप सकारात्मक चीजें फैला रहे हैं, वरना आजकल तो ज्यादातर लोग गंध ही फैला रहे हैं।’

पीएम मोदी ने फेक न्यूज और वायरल होने वाली घटनाओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं। मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होता होगा। कभी गांव को भनक तक नहीं लगती थी। मगर आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नैशनल न्यूज बन जाती है।’

‘दिमाग की स्वच्छता से भी जुड़ा है स्वच्छ भारत अभियान’
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी लोग मयार्दाएं भूल जाते हैं। देखते भी नहीं हैं कि यह सही है या नहीं। लोग ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो बेहद अशोभनीय हैं। महिलाओं को भी नहीं छोड़ते हैं। कोशिश करें कि सोशल मीडिया का प्रयोग पॉजिटिव चीजों के लिए करें। इसे किसी पार्टी से ना जोड़ें। स्वच्छता अभियान हमारी दिमाग की स्वच्छता से भी जुड़ा हुआ है।’ पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी के मंडल स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बात की और बुधवार को वह विभिन्न मोर्चे, प्रकोष्ठ, प्रकल्प और विभागों के पदाधिकारियों और पार्टी समर्थकों से रूबरू हुए।

पीएम मोदी ने जाना अपने संसदीय क्षेत्र का जमीनी हाल
गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी से फूंक दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी का काशी के कार्यकर्ताओं से इस तरह सीधे संवाद का सीधा मकसद यह जानना था उनका संसदीय क्षेत्र बनारस बीते साढ़े चार वर्षों में कितना बदला।