मोदी के मंत्री ने दिया विवादित बयान: कहा- पीएम शेर, विपक्षी दल बंदर और गधे

0
264

बेंगलुरु। अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइगर बताते हुए विपक्ष की तुलना बंदर और गधे से की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कौवा, बंदर और भालू की तरह एक साथ आ गए हैं और एक तरफ टाइगर है और दूसरी बंदर और गधे हैं। हेगड़े के इस बयान की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है।
Modi’s minister gave the controversial statement: said PM Lion, opposition party, monkeys and asses
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘अब हम प्लास्टिक की कुर्सियों का इस्तेमाल बैठने के लिए कर रहे हैं। यह स्थिति कांग्रेस पार्टी की वजह से आई है। यदि बीजेपी कई दशक तक सत्ता में रही होती तो अब तक लोगों को चांदी की कुर्सियों पर बैठने को मिलता।

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे विपक्षी एक साथ आ गए हैं। कौवे, बंदर, भालू, लोमड़ी और अन्य सब एक साथ आ गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक तरफ टाइगर खड़ा है तो दूसरी ओर बंदर और गधे हैं। वर्ष 2019 में आपको यह फैसला करना है कि टाइगर की जीत हो या बंदर और गधे की।’ हेगड़े के इस बयान के बाद राज्य में सियासी पारा गर्म हो गया है। कांग्रेस और जेडीएस ने हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

बता दें कि हेगड़े पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान हेगड़े ने राहुल गांधी को ‘खोटा हिंदुत्ववादी’ करार दिया था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी के लगातार मंदिरों में जाने को लेकर हेगड़े ने यह प्रतिक्रिया दी थी।

हेगड़े ने कहा, ‘पिछले 60-70 सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कोशिश कर रहा है कि लोग हिंदुत्व के मूल को समझें। कम से कम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी इसे अब तो समझ रहे हैं लेकिन आपको ये चीजें अपनी आदत में लानी पड़ती हैं, सिर्फ कहने भर से आप हिंदू नहीं हो जाते हैं। आप केवल ‘खोटा हिंदुत्ववादी’ हैं।’