लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान वह कृषकों के लिये कई घोषणाएं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मोदी कल दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे.
Modi’s mission will be announced 2019: Today will address Shahjahanpur, Kisan Kalyan rally
प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक किसान कल्याण रैली को संबोधित करने के बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार अनाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को किसानों की रैली में कई घोषणाएं भी कर सकते हैं.
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिये जोरदार तैयारियां की गयी हैं. सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है. सुरक्षा के लिये 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी ने फरवरी तक का कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत पीएम मोदी 50 रैलियां कर 150 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेंगे. इन रैलियों में पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. पीएम मोदी ने पहली किसान रैली पंजाब के मुक्तसर में की है.