मनी लॉन्ड्रिंग: डीके शिवकुमार से मिलने के लिए जेल पहुंचे अहमद पटेल समेत कई कांग्रेसी

0
255

नई दिल्ली

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता गुरुवार को जेल पहुंचे। कांग्रेस नेता वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।

कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और आनंद शर्मा गुरुवार को डीके शिवकुमार से मिलने जेल पहुंचे।

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार कांग्रेस नेता को बड़ा झटका दिया था। अदालत ने शिवकुमार की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।