नई दिल्ली
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबितआखिरकार राहत की बूंदे लिए मानसून के बादल केरल के तट से टकरा गए हैं। मानसून ने आज दोपहर केरल के तट पर दस्तक दी है जिसके बाद से लगातार बारिश जारी है। अगले 24 घंटे में राज्य के कईं इलाकों में भारी बारिश होगी।
वैसे केरल में मानसून पहली जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार इसमें एक हफ्ते की देरी हुई है। मानसून के केरल पहुंचने के बाद 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड में भारी बारिश हो सकती है।