नई दिल्ली। भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद लगाए लोगों और खासकर किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस बार मॉनसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिणपश्चिम मॉनसून शुक्रवार को दक्षिण अंडमान सागर में पहुंच गया और इसके अगले 4 दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है। अगर यह पूवार्नुमान बरकरार रहता है तो इस साल मॉनसून अपनी सामान्य तारीख से कम से कम 3 दिन पहले आएगा।
Monsoon can reach Kerala in the next 4 days, hoping relief from severe heat
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने की शुरूआत में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम का पूवार्नुमान लगानेवाली स्वतंत्र एजेंसियों का कहना है कि मजबूत शुरूआत के बाद देश के कई हिस्सों में बाढ़ और सूखा पड़ने की आशंका बढ़ गई है। खासतौर से खेती के लिहाज से महत्वपूर्ण जुलाई और अगस्त के महीने में इसका खतरा ज्यादा है।
एजेंसी के प्रमुख वैश्विक मौसम विज्ञानी जेसन निकॉलस ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि दक्षिणपश्चिम मॉनसून जुलाई और अगस्त के महीने में ज्यादा अस्थिर होगा। जेसन ने भविष्यवाणी की है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और यूपी व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ भी आ सकती है।
कहां सूखा पड़ने की है आशंका
एजेंसी की मानें तो उत्तरपश्चिम और दक्षिणपूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सूखा पड़ सकता है। उधर, प्राइवेट फॉरकास्टर स्काइमेट ने भी असमान बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक उत्तरपूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून के सीजन में कम बारिश हो सकती है। स्काइमेट ने कहा है कि जुलाई और अगस्त के महीने में कम बारिश हो सकती है। यहां तक कि अगस्त में जुलाई से भी कम बारिश के आसार हैं।