नई दिल्ली
सितंबर का आखिरी हफ्ता है और मानसून अपने आखिरी पड़ाव में है। 60 साल में पहली बार इस साल मानसून के 15 दिन की देरी से लौटने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून 15 अक्तूबर तक जारी रह सकता है। 1960 के बाद यह पहली बार है, जब मानसून इतनी देरी से अलविदा कहेगा।
देश में सामान्य बारिश का औसत लगभग 869 मिमी होता है। लेकिन, अब तक 931.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी देशभर में अब तक सामान्य से सात फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के 16 राज्यों में सामान्य जबकि आठ राज्यों में औसत से कम बारिश हुई है।
बिहार बारिश से बेहाल: 15 जिलों में रेड अलर्ट, 13 ट्रेनें रद्द
मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 13 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है।
बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है। पटना और भागलपुर समेत मुजफ्फरपुर, गया, जमुई, औरंगाबाद, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कई जिलों के जिलाधिकारियों ने अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
2- गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस
3- गाड़ी संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस
4- गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस
5- गाड़ी संख्या 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस
6- गाड़ी संख्या 15126 पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस
7- गाड़ी संख्या 15125 मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस
8- गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस
9- गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस
10- गाड़ी संख्या 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
11- गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस
12- गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस
13- गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस
बिहार में शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और इसके चलते रेल यातायात, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्कूल प्रभावित हुए हैं। पटना शहर स्थित उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निजी मकान, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के आवास निर्जन द्वीप जैसे प्रतीत हो रहे थे।
मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक शहर में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर और गर्दनीबाग अस्पताल के परिसर में जलजमाव हो गया।