सीहोर से मोंटी राठौर दो दिनों से लापता, परिजन तलाश में जुटे

0
193


सीहोर

मोंटी राठौर पिता दीपक राठौर, पता साइंर्नाथ मंदिर रोड गंज सीहोर उम्र 21 वर्ष 26 नवंबर 2022 को परिजनों को बिना बताए लापता हो गया। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई है। परिजनों का मोबाइल नंबर 9009240775 है। जिस किसी को भी यह लड़का मिल जाए वो इस नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दे सकते है।