मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1320 के ऊपर पहुंच गई है, अब तक यहां इससे 68 मौत दर्ज हुई हैं, वहीं 69 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंदौर में सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 47 की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है, जिनमें से 6 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस का असर मालवा-निमाड़ के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। खरगोन में 8, बड़वानी के सेंधवा में 2 और आगर-मालवा में भी दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। भारत इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14000 को पार कर गया है। मरीजों की संख्या 14,378 तक पहुंच गई है। वहीं इस घातक संक्रमण की वजह से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 11,906 एक्टिव केसेस हैं और 1992 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि को भी पहले ही बढ़ाया जा चुका है। अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। हालांकि इस बार सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में कुछ राहत भी दी गईं हैं।
- अब तक 1371 केस; इंदौर में 892 और भोपाल में 207 कोरोना संक्रमित, संदिग्ध 4996 मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी
इंदौर में कोरोना के पेंडिंग सैंपल की जांच पूरी हो गई है। यहां अब तक कुल 892 संक्रमित मरीज मिले हैं। 47 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती 35 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब निगाहें भोपाल पर हैं। एक-दो दिन में यहां अप्रत्याशित रूप से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को 1317 सैंपल विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आज रात तक आने की उम्मीद है। 1300 सैंपल आज भेजे जाएंगे। कुछ पहले से पेंडिंग सैंपल को मिलाकर कुल 4996 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके साथ ही प्रदेश में संदिग्ध मरीजों की जांच और सैंपल आज भी लिए जाएंगे। इसलिए पैंडिंग सैंपल की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
लॉकडाउन के फेज-2 में कुछ छूट मिलने से आम लोगों की मुश्किलें कम हुई हैं। जरूरत का सामान सब्जी और किराना आसानी से मिल रहा है। नए भोपाल में लॉकडाउन का पालन लोग खुद ही कर रहे हैं। पुराने शहर में अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के हटते ही लोग सड़कों पर आ जाते हैं।
उज्जैन: 60 साल के हेड कांस्टेबल 16 दिन में मुरैना से 500 किमी पैदल चलकर उज्जैन पहुंचे
लॉकडाउन के दौरान कई ऐसी कहानी सामने आईं, जिसमें लोग सैकड़ों किमी पैदल चलकर घर पहुंचे। एक ऐसा ही वाक्या उज्जैन में भी सामने आया। यहां नीलगंगा थाने में पदस्थ 60 साल के हेड कांस्टेबल रमेश तोमर मुरैना से 16 दिन पैदल चलकर 500 किमी दूर उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्हें सिर्फ दो दिन खाना नसीब हुआ। बाकी दिन उन्होंने बिस्किट और नमकीन खाकर यात्रा की। पुलिसकर्मी के इस जज्बे की आलाधिकारियों ने भी सराहना की। हेड कांस्टेबल 21 मार्च को विसरा रिपोर्ट के सिलसिले में उज्जैन से ग्वालियर गए थे। यहां उन्होंने थाने पर रिपोर्ट जमा कर रसीद ली और उज्जैन आने के लिए स्टेशन पहुंचे। लॉकडाउन के कारण स्टेशन पर उन्हें घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद वे पैदल ही बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन कोई बस नहीं थी। उन्होंने बेटे को फोन करके बुलाया, लेकिन वह नहीं आ पाया। किसी तरह तोमर बेटे के पास मुरैना पहुंचे। उन्होंने बेटे से कहा कि मुझे उज्जैन तक छोड़ दे, पर उसने कहा कि मैं आपको छोड़कर लौटूंगा तो पुलिसवाले रास्ते में मारेंगे। इसलिए मैं तो नहीं जा पाऊंगा। इस पर तोमर पैदल ही मुरैना से उज्जैन के लिए रवाना हुए।
प्रदेश के किस जिले में कितने मरीज
- इंदौर 892, भोपाल 207, खरगोन 39, खंडवा 33, उज्जैन 31, बड़वानी 22, होशंगाबाद 19, देवास 18, जबलपुर 15, मुरैना 14, विदिशा 13, रतलाम 12, धार 10, रायसेन और मंदसौर 8-8, ग्वालियर 6, शाजापुर 5, छिंदवाड़ा, श्योपुर और आगर मालवा में 4-4, शिवपुरी, बैतूल में 2-2, सागर, टीकमगढ़, अलीराजपुर में एक संक्रमित मिला है।
- अब तक 69 की मौत: इंदौर 47, भोपाल 6, उज्जैन 6, देवास 5, खरगोन 4, छिंदवाड़ा में एक मौत हुई।
- अब तक 65 मरीज ठीक हुए: इंदौर 40, मुरैना 7, जबलपुर और उज्जैन 5-5, भोपाल 3, ग्वालियर, खरगोन और शिवपुरी में 2-2 मरीज की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है।
दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही मिलेगी अफसरों को छुट्टी
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉरपोरेशन के सीईओ जे. विजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। फिलहाल ये चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। एक-दो दिन में इनके और सैंपल लिए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।
भोपाल: पति के बाद तीन बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव
भानपुर स्थित शबरी नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। घर में अब 11 साल का बेटा और उसकी मां ही हैं। इनके भी सैंपल लिए गए हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। महिला ने बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। 7 अप्रैल को उनके साथ पार्ट टाइम काम करने वाला स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोराना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उनके पति ने भी 8 अप्रैल को टेस्ट कराया था। 12 अप्रैल को पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद कुछ डॉक्टर, पुलिस के साथ घर आए और उन्हें चिरायु अस्पताल ले गए। मैं, मेरा बेटा और तीनों बेटियों (22, 20,15 वर्षीय) के भी सैंपल लिए। 16 अप्रैल को मेरी तीनों बेटियों की रिपोर्ट भी कोराना पॉजिटिव आई।
देवास: मस्जिद के सदर के कहने पर सफाई कर्मियों पर हमला
देवास के खातेगांव में शुक्रवार सुबह दो सफाईकर्मियों पर मोहल्ले में रहने वाले आदिल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। एक सफाईकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में हमलावर आदिल, उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका भाई फरार है। पुलिस पूछताछ में आदिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि जामा मस्जिद के सदर गोप खां ने जुमे की नमाज के दिन कहा था कि जब से लॉकडाउन चालू हुआ है, तब से ये लोग हम नमाजियों को परेशान कर रहे हैं। तुम लोग भी उन्हें मारो।
इंदौर में 892 कोरोना पॉजिटिव, 47 की मौत
इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 892 पर पहुंच गया है, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 50 और संक्रमित मरीज मिले। वहीं कल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, इन्हें मिलाकर शहर में अब तक कुल 71 मरीज कोरोना को मात देकर वापस घर लौट गए हैं। इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से 47 लोगों की जान भी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग अब तक मरीज की उम्र, लिंग और निवास की जानकारी के साथ विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी करता रहा है, लेकिन शुक्रवार रात ऐसा नहीं हुआ।
कोरोना मरीज 14 हजार पार
Indian Army के बाद अब Indian Navy में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तेजी फैल रहे इस वायरस ने अब भारतीय नौसेना को भी अपनी जद में ले लिया है। नौसेना के जवान भी कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं। पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद Logistics and Administrative Support Base आईएनएस (INS) आंग्रे पर जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव जवानों की संख्या 21 हो गई है। बता दें कि INS आंग्रे महाराष्ट्र के मुंबई तट पर मौजूद है।
नौसैनिक अस्पताल में भर्ती जवान
कोरोना पॉजिटिव जवानों को नौसैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौसेना के भीतर जवानों में संक्रमण होने का यह पहला मामला है। इन जवानों में कोरोना संक्रमण कैसे फैला इसकी जानकारी जुटाने के साथ ही उन लोगों की भी पहचान की जा रही है जो बीते दिनों में संक्रमित जवानों के संपर्क में आए थे।
हालांकि, अब तक की जांच में सिर्फ ये ही पता चल सका है कि लॉकडाउन की वजह से सभी सैनिक अपने घरों में ही थे और किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए थे। सभी को मुंबई के नौसैनिक अस्पताल INHS अश्विनी में Quarantine किया गया है।