फिल्म समीक्षा: हाईजैक: कॉमेडी ड्रामा से है लबरेज।

0
960

शशी कुमार केसवानी

डायरेक्टर आकर्ष खुपशराना एक बार फिर से फिल्म हाईजैक से 18 मई को सिनेमाघरों में धमाका कर चुके हैं। फिल्म में सुमित व्यास लीड भूमिका में हैं। फिल्म में सुमित के साथ प्यार का पंचनामा में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सोनाली सैगल, अभिनेता मंत्रा और कुमुद मिश्रा ने भी स्क्रीन शेयर किया है। फैंटम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हाईजैक से उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई करेगी।
Movie Review: Hijack: Comedy Drama is Overload
हाईजैक एक स्टोनर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का नाम सुनकर इस बात का अंदाजा लग जाता है कि फिल्म प्लेन के अपहरण की ही कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी की बात करें तो हाईजैक एक ऐसी डूबती एयरलाइन्स के चार कर्मचारियों की कहानी है जो अपनी सैलरी समय पर न मिलने से परेशान हो जाते हैं और कंपनी के प्लेन को हाईजैक कर पैसा वसूलने की प्लानिंग करते हैं।

लेकिन उनके प्लान पर पानी तब फिर जाता है, जब प्लेन में बैठे ज्यादातर यात्री ड्रग्स ले लेते हैं और अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं। ड्रग्स लेने के बाद ही सभी थोड़ा हाई हो जाते हैं। इस प्लेन में डीजे भी सवार होता है। लोगों के हाई होते ही प्लेन में एक बड़ी पार्टी शुरू हो जाती है। प्लेन के हाईजैक के वक्त आपको हंसी भी आएगी।

हाईजैक के वक्त कैरेक्टर्स एक-दूसरे का मजाक बनाते हुए भी नजर आते हैं। फिल्म के बीच-बीच में बढ़िया कॉमिक टाइमिंग और जोक्स आपको हंसने पर मजबूर करते हैं।
फिल्म मजे दार हें। पैसे वसूल!